Loading the player...


INFO:
लखीमपुर खीरी के बांकेगंज क्षेत्र के गोला मार्ग पर गैस एजेंसी गोदाम के सामने रविवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीर झाड़ियों में बैठे बाघ को देख रहे थे। इसी दौरान बाघ ने भीड़ पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे योग शिक्षक शशीकांत दिक्षित और जिला प्रचारक शिव प्रकाश की स्कूटी पर बाघ ने झपट्टा मारा। बाघ के हमले में दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पहले उन्हें गोला में भर्ती कराया। बाद में लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वन विभाग को सूचना दी गई। हमला करने के बाद बाघ खेतों में भाग गया। इलाके में दहशत है।
: लखीमपुर खीरी में बीच सड़क पर बाघ ने राहगीरों पर किया हमला, स्कूटी सवार दो लोग घायल